सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर पुलिस ने ग्राहकों से ऑनलाइन संपर्क में रहकर मोबाइल फोन में मौजूद एप्लीकेशन से सट्टा खेलने के लिए प्रेरित कर सट्टा भाव खोलने के नाम पर तीन अंक देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना सूरवाल द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान समीर खान पुत्र निजामुद्दीन खान, निवासी मोती नगर, खैरदा और रिहान खान पुत्र माजिद खान, निवासी मस्जिद के पास, सूरवाल हाल निवासी मोती नगर, खैरदा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 मोबाइल फोन, 03 सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी ग्राहकों को ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए उकसाते थे और सट्टे के भाव बताने के नाम पर तीन अंक देकर उनसे धोखाधड़ी करते थे। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
#सवाईमाधोपुर #राजस्थान #पुलिस #गिरफ्तारी #ऑनलाइनसट्टा #धोखाधड़ी #साइबरक्राइम #सूरवाल #अपराध
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.