असामयिक देश के सैनिकों के दुर्घटना में शहीद होना दुर्भाग्यपूर्ण,सम्पूर्ण देश को अपूरणीय क्षति-पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

असामयिक देश के सैनिकों के दुर्घटना में शहीद होना दुर्भाग्यपूर्ण,सम्पूर्ण देश को अपूरणीय क्षति-पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

वीर शहीदों की शहादत पर भाजपाइयों का श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि कार्यक्रम

असामयिक देश के सैनिकों के दुर्घटना में शहीद होना दुर्भाग्यपूर्ण,सम्पूर्ण देश को अपूरणीय क्षति-पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

हाल ही देश में दक्षिण भारत में तमिलनाडु के कुन्नूर में घटित हुई वायुसेना के असामयिक हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में शहीद हुए वायुसेना के सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित समस्त शहीद सैनिकों की शहादत पर भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल गंगापुर सिटी के समस्त पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं द्वारा नहर रोड स्थित गुलाब वाटिका मैरिज हॉल में 10 दिसम्बर 2021 शुक्रवार को सांयकाल 7:00 बजे पहुँचकर श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, उपसभापति वीरेंद्र पुजारी सहित भाजपा शहर मंडल के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा वायु सेना के शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत,उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित समस्त वीर शहीद सैनिकों के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उनको हृदयतल से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी भाजपा शहर मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल,उपसभापति वीरेंद्र पुजारी द्वारा कहा गया कि इस तरह देश के वीर कर्तव्यनिष्ठ सेना के सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित समस्त वीर सैनिकों के एक साथ असामयिक हेलीकॉप्टर क्रेश दुर्घटना में शहीद होना देश के लिए अपूरणीय क्षति है हम सभी को उनकी आत्मा की शांति हेतु परमात्मा से प्रार्थना करनी चाहिए साथ ही उनके परिवार जनों को सरकार द्वारा अपने स्तर पर इस संकट के समय में सांत्वना स्वरूप अत्यधिक सहयोग करना चाहिए प्रवक्ता शर्मा ने बताया कि उक्त श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि कार्यक्रम में जिला महामंत्री मनोज बंसल, जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना, शहर मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी ,महामंत्री मिथिलेश व्यास, गोपाल धामोनिया, अशोक गुप्ता, एडवोकेट नवीन शर्मा, पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल, शिवदयाल जोशी, मनीष सिराधना,जीतू गुर्जर सहित सैकड़ों भाजपायी उपस्थित रहे

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.