सरकारी योजनाओं के लाभ से एक भी पात्र वंचित न रहे, इसके लिये वॉलंटियर्स चलायेंगे जिले में विशेष अभियान

सरकारी योजनाओं के लाभ से एक भी पात्र वंचित न रहे, इसके लिये वॉलंटियर्स चलायेंगे जिले में विशेष अभियान

सरकारी योजनाओं के लाभ से एक भी पात्र वंचित न रहे, इसके लिये वॉलंटियर्स चलायेंगे जिले में विशेष अभियान
सवाई माधोपुर, 25 मार्च। केन्द्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की पूर्ण सफलता के लिये जरूरी है कि लाभार्थी समूह को इनकी पूर्ण जानकारी हो तथा निगरानी, क्रियान्वयन में उनकी सक्रिय भागीदारी हो। इसके लिये जिले में अब नेहरू युवा केन्द्र के वॉलंटियर्स की भूमिका का विस्तार किया जायेगा।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि ये वॉलंटियर्स सरकारी योजनाओं के साथ ही लोगों को मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, पीसीपीएनडीटी जैसे महत्वपूर्ण अधिनियमों और महत्वपूर्ण संवैधानिक और विधिक अधिकारों की भी जानकारी देंगे। अवैध शराब, अशुद्ध खाद्य सामग्री, बाल श्रम, लिंग चयन, विद्यार्थियों के स्कूल से ड्राप आउट जैसे मामलों में ये स्वयं तो सम्बंधित ऐजेंसियों को सूचना देंगे ही, आमजन को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करेंगे। विभिन्न विभाग जिनकी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा, वे भी वॉलंटियर्स को तकनीकि व वित्तीय मदद उपलब्ध करवायेंगे ।
‘‘कैच द रैन’’ कैम्पेन को आमजन तक पहुंचाने के लिये आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता अमित जांगिड को जिला कलेक्टर ने बैठक में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इन्हें 5 सौ रूपये की प्रोत्साहन राशि भी मिली है। उल्लेखनीय है कि अन्तर्राष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर गत 22 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्षा जल संरक्षण के लिये ‘‘कैच द रैन वाटर’’ कैम्पेन का शुभारम्भ किया है। यह कैम्पेन देश भर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 30 मार्च से आगामी 30 नवम्बर की अवधि मे चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने कैच द रैन वाटर, जल शक्ति अभियान, राजीव गांधी जल संचय योजना, जल जीवन मिशन के प्रचार प्रसार के लिये एकीकृत प्रयास करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में कलेक्टर ने दौंदरी पुरूष मंडल तथा मलारना चौड़ महिला मंडल को स्पोर्ट्स किट प्रदान किये। कलेक्टर ने बताया कि केन्द्रीय कॉर्पाेरेट मंत्रालय युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण देने के लिये कार्यक्रम चला रहा है। इसके लिये देश के चुनिंदा जिलों में सवाईमाधोपुर का चयन किया गया है।
नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक हर्षित खंडेलवाल ने बताया कि आमजन को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करने के लिये वॉलंटियर्स लगातार प्रयास कर रहे हैं। जुलाई 2019 में आयोजित स्वच्छ भारत समर इन्टर्नशिप में जिले में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः सिंगोर कलां मंडल, सर्वाेदय नवयुवक मंडल, सवाईमाधोपुर तथा खुशी महिला मंडल को क्रमशः 30 हजार, 20 हजार और 10 हजार रूपये का पुरूस्कार मिला है।
बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना, गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मनीषा शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ. बी.एल. मीना, प्रारम्भिक शिक्षा के डीईओ (मुख्यालय) राधेश्याम मीना, एडीईओ चन्द्रशेखर जोशी, जिला रोजगार अधिकारी विवेक भारद्वाज, आरएसएलडीसी के जितेन्द्र सिंह, खेल स्टेडियम के मनोज शर्मा, डॉ. सुमन मीना, जटवाड़ा मंडल के संरक्षक सुरेश चन्द्र, स्काउट सचिव महेश सेजवाल, नेहरू युवा केन्द्र के महेन्द्र शर्मा, बैंक ऑफ बडौदा की आरसेटी के राजेन्द्र कुमार बैरवा तथा लोकेश जांगिड, विकास नापा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

G News Portal G News Portal
12 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.