लाॅकडाउन मनोरजंन प्रतियोगिताओं में विजेता को किया सम्मानित – सवाई माधोपुर

लाॅकडाउन मनोरजंन प्रतियोगिताओं में विजेता को किया सम्मानित – सवाई माधोपुर

लाॅकडाउन मनोरजंन प्रतियोगिताओं में विजेता को किया सम्मानित
सवाई माधोपुर 21 जुलाई। कोरोना काल मे आमजन के ध्यान को नकारात्मक प्रभाव से हटाकर सकारात्मक प्रभाव मे बदलने की पहल को लेकर आयोजित की गई ऑनलाइन लाइव लॉकडाउन मनोरंजन प्रतियोगिता के पूर्व में घोषित किये गये विजेताओं को घर-घर जाकर प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।आयोजन समिति से जुड़े चेतन शर्मा व मुरली पंडित ने बताया कि मनोरंजन प्रतियोगिता के तहत पांच प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। प्रथम प्रतियोगिता 15 वर्ष तक के बच्चो के ऑनलाइन नृत्य की थी जिसमे प्रथम स्थान बाल मंदिर कॉलोनी निवासी आराध्या गुप्ता और द्वितीय स्थान राजबिहार कॉलोनी निवासी कृतिन अग्रवाल ने दूसरी प्रतियोगिता देश भक्ति गीत और कविता की थी जिसमे प्रथम स्थान भैरू दरवाजा निवासी ज्योति स्वामी और द्वितीय स्थान असम निवासी आयुष दत्त ने तीसरी प्रतियोगिता राजस्थानी गीतो पर महिलाओ के नृत्य की थी जिसमे प्रथम स्थान शहर निवासी ममता गौतम और द्वितीय स्थान खेरदा निवासी शालिनी जादौन ने चैथी प्रतियोगिता कपल डांस की थी जिसमे प्रथम स्थान आलनपुर निवासी गरिमाध्जयप्रकाश और द्वितीय स्थान मानटाउन कलेक्ट्रेट निवासी वंशध्रिद्धि ने पांचवी प्रतियोगिता कोरोना जागृति संदेश की थी जिसमे प्रथम स्थान खंडार निवासी हरिकेश गुर्जर और द्वितीय स्थान गंगापुर निवासी अनुष्का शर्मा ने प्राप्त किया द्य लॉकडाउन मनोरंजन प्रतियोगिता को लोगो ने खूब सराहा भी है और प्रतियोगिताओ मे बढ़ चढ़कर भाग भी लिया, पुरस्कार वितरित करने के दौरान वीडियो एडिटर धर्मेन्द्र गौतम, सौरभ जैन, राजेश गुप्ता, राघवेन्द्र गौतम उपस्थित रहे।

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.