श्रमिक कार्ड पाकर खुश हुए श्रमिक
सवाई माधोपुर, 9 नवंबर। प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत डिडवाडा में आयोजित हुआ शिविर में श्रमिकों के श्रमिक कार्ड बनने से श्रमिकों ने प्रसन्नता व्यक्त की। ग्राम पंचायत डिडवाडा मे रामभरोस, धारासिंह पुत्रान सुरज्ञान गुर्जर सहित अन्य श्रमिक कई दिनो से श्रम कार्ड बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयो चक्कर काट कर थक चूके थे। उन्होंने मंगलवार को प्रशासन गांवों संग अभियान शिविर ग्राम पंचायत डिडवाडा मे उपस्थित होकर अपनी समस्या शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी महोदय मलारना डूंगर योगेश कुमार डागुर को बताई तो शिविर प्रभारी ने प्रार्थीयो की समस्या सुनकर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर ही प्रार्थीयो के श्रम कार्ड फार्म भरवाए। साथ ही श्रम विभाग द्वारा मोके पर ही श्रम कार्ड बनाकर उपलब्ध करवाये गए। श्रम कार्ड बनने पर प्रार्थीयो ने खुशी जताई तथा शिविर आयोजित कर घर बैठे काम होने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।