यश दिव्यांग सेवा संस्थान एम.आर. होम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

यश दिव्यांग सेवा संस्थान एम.आर. होम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

यश दिव्यांग सेवा संस्थान एम.आर. होम का निरीक्षण कर
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सवाईमाधोपुर, 31 अगस्त। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने यश दिव्यांग सेवा संस्थान एम.आर. होम, रणथम्भौर रोड, सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया।
सचिव ने निरीक्षण के दौरान एम.आर. होम पर स्टॉप की स्थिति, दिव्यांग बालकों को दी जाने वाली सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, दिव्यांग बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की ।
सचिव ने मौके पर उपस्थित संस्थान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास गुर्जर को दिव्यांग बालकों के कक्षों में बेहतर साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश दिये। संस्था में प्रतिमाह बालकों के स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर की विजिट, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश प्रदान किये। संस्था में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण बोर्ड पर अंकित करने के भी निर्देश प्रदान किये। कोविड-19 माहमारी को मध्यनजर संस्थान में आवासित दिव्यांग बालकों एवं कर्मचारीगण हेतु सेनेटाईजर, मास्क एवं फेस मास्क का प्रयोग करने हेतु निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर एम.आर. होम के प्रिन्सिपल बृजराज शर्मा, स्पेशल एजूकेटर नितेश शर्मा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर जितेश पहाडिया आदि उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.