सीटीओ 8 हजार की रिश्वत लेते हुआ ट्रेप

सीटीओ 8 हजार की रिश्वत लेते हुआ ट्रेप

सीटीओ 8 हजार की रिश्वत लेते हुआ ट्रेप
एसीबी टोंक की कार्यवाही
टोंक निवाई- एसीबी टोंक की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहर खान के नेतृत्व में सीटीओ क्लस्टर टेक्निकल एसीटेक को 8000 की नकदी के साथ ट्रेप किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी कमलेश कुमार आचार्य पुत्र भगवतीलाल निवासी ग्राम दांतडा तहसील हुरड़ा जिला भीलवाडा सीटीओ कलस्टर टेक्रीकल एसीटेक सविदा कर्मिक राजीविका जयपुर हाल कार्यरत ब्लाक निवाई ने परिवादी से अपना खेत अपना काम योजना के तहत खेत की मेड बंदी, पशु शेड निर्माण, एवं खेत को उपजाऊ बनाने के लिए तालाब की मिट्टी खेत में डलवाने संबंधी कार्य स्वीकृत करवाने की एवज में 10 हजार की रिश्वत की मांग की। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को परिवादी से आरोपी ने एक हजार रूपये लिये। इसके बाद परिवादी ने एसीबी में शिकायत की। शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद मंगलवार को परिवादी को आरोपी के पास भेजा गया। परिवादी ने आरोपी को 8 हजार रूपये देते ही टीम को इशारा किया। तत्काल टीम ने आरोपी को दबोच लिया और उसके पेंट की जेब से 8 हजार रूपये की नकदी बरामद कर दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खान ने बताया कि कार्यवाही जारी है। टीम में विरेन्द्रसिंह, हनुमानप्रसाद, मनोज कुमार, गजेन्द्रसिंह, ईश्वरप्रकाश, राजकुमार, महेश कुमार सहित अन्य कार्मिक शामिल थे।

G News Portal G News Portal
20 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.