किसानों के लिए सांसद की अच्छी पहल मंत्री ने लिया तुरंत एक्शन…

किसानों के लिए सांसद की अच्छी पहल मंत्री ने लिया तुरंत एक्शन…

किसानों के लिए सांसद की अच्छी पहल मंत्री ने लिया तुरंत एक्शन…

डीएपी खाद की समस्या को लेकर सांसद जौनपुरिया ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात बुधवार को माधोपुर जिले में आएगी खाद की रेक…

रवि फसल की बुवाई का समय चल रहा है लेकिन डीएपी खाद को लेकर के चारों तरफ मारामारी मची हुई है किसान परेशान एवं चिंतित है किसान हित में स्थानीय टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया आगै आए उन्होंने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख जी मंडाविया से व्यक्तिगत भेट कर संसदीय क्षेत्र के सवाई माधोपुर एवं टोक दोनों जिलों मैं रसायनिक खाद डीएपी की समस्या के बारे में अवगत कराया युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर ने बताया कि संसद जाना प्रिया जी ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष किसानों के सामने आ रही समस्या का विस्तार से विवरण देते हुए बताया कि डीएपी की कमी के चलते सरसों चना गेहूं की बुवाई में विकट समस्या आ रही है राज्य सरकार की अकर्मण्यता एवं उदासीनता के चलते खाद की कालाबाजारी की शिकायतें भी लगातार प्राप्त हो रही है उन पर अंकुश लगाया जाए एवं संसदीय क्षेत्र के किसानों के लिए 9000 मेट्रिक टन डीएपी आवंटित किया जावे सांसद जौनपुरिया जी के व्यक्तिगत अनुरोध एवं किसान हितेषी मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कल बुधवार 14 अक्टूबर को ही सवाई माधोपुर जिले में डीएपी खाद की रेक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया..
युवा नेता दर्शन सिंह गुर्जर ने बताया कि कल बुधवार को पूरे जिले में खाद की आपूर्ति डीएपी की जाएगी साथ ही बाकी का खाद भी जल्द ही उपलब्ध किया जाएगा पिछले वर्ष भी जब खाद की समस्या आई थी तब भी सांसद जी ने पहल करते हुए समाधान करवाया था सासद जौनपुरिया जी किसान हितेषी है किसानों के हर मुद्दे पर आगे रहते हैं

G News Portal G News Portal
20 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.