ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्ची ने सबके सामने लिए मजे, कमेंट सुनकर भड़की टीचर…
प्रयागराज. संगमनगरी प्रयागराज में एक नामी गर्ल्स स्कूल में ऑनलाइन क्लास के दौरान स्टूडेंट का टीचर पर कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसी दौरान क्लास में मौजूद कोई एक बच्ची कहती है, ‘सोशल स्टडीज की मैम कितना सज धज के आई हैं. लिपस्टिक लगाई हैं, कान का लगाई हैं, हाइलाइटर लगाई हैं, काजलो तक लगाई हैं, गोरी भी दिख रही हैं.’ ऐसा लगता है कि बच्ची अपना माइक ऑफ करना भूल गई थी. दूसरी तरफ अपने सोशल स्टडी के मैम बच्ची का कमेंट सुन लेती है और भड़क जाती है और बच्ची को जमकर डांट लगाती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को खूब हंसी आ रही है.
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.