MLA महेंद्र भाटी हत्याकांड: 29 साल पहले गोलियों से भूना था, उम्रकैदी DP यादव की याचिका पर 24 अगस्त को सुनवाई..
नैनीतालः उत्तराखंड हाईकोर्ट ने यूपी के विधायक रहे महेंद्र भाटी हत्याकांड पर मंगलवार को पाला उर्फ लक्कड़ पाल व परनीत भाटी की याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई पूरे 3 घंटे तक चली. अब 17 अगस्त को सीबीआई की तरफ से सुनवाई होनी बाकी है. पाला और परनीत भाटी ने मामले में खुद को निर्दोष बताया है. कोर्ट ने डीपी यादव की याचिका पर सुनवाई के लिए 24 अगस्त की तारीख नियत की है.
बता दें कि विधायक महेंद्र भाटी हत्याकांड में यूपी के बाहुबली नेता व पूर्व सांसद डीपी यादव सहित तीन अन्य आरोपी उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. चारों आरोपियों ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
ये है पूरा मामलाः 13 सितंबर 1992 को गाजियाबाद के तत्कालीन विधायक महेंद्र भाटी की हत्या यूपी के बाहुबली नेता पूर्व सांसद डीपी यादव परनीत भाटी, करन यादव व पाला उर्फ लक्कड़ पाल दादरी रेलवे क्रॉसिंग पर गोली मारकर कर दी थी. 15 फरवरी 2015 को देहरादून की सीबीआई कोर्ट ने चारों हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा सुनवाई थी. इस आदेश को चारों अभियुक्तों द्वारा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है.
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.