Dholpur : चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग के कर्मचारियों पर हमले के एक आरोपी गिरफ्तार

Dholpur : चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग के कर्मचारियों पर हमले के एक आरोपी

गिरफ्तार

राजस्थान के धौलपुर में राजस्थान और एमपी की सीमा पर चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग के कर्मचारियों पर हमले के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 10 अक्टूबर को दो परिवहन विभाग के गार्डों के साथ मारपीट की थी और आरोपी परिवहन विभाग के रिकॉर्ड को फाड़कर 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि परिवहन विभाग के साथ हुई मारपीट के मामले में एक आरोपी कमलेश गिरी पुत्र राम गिरी के उसके गांव बरपुरा में आने की सूचना मिली थी। जिस सूचना पर रविवार दोपहर कोतवाली थाने से एक टीम गांव में दबिश के लिए भेजी गई। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मामले में फरार चल रहे आरोपी कमलेश गिरी को गिरफ्तार कर लिया। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि अब तक परिवहन के गार्ड के साथ मारपीट के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 3 लोग अभी भी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही है।