Bharatpur : गांव में देह व्यापार के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]

Bharatpur : गांव में देह व्यापार के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।

भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र के गांव बगधारी में देह व्यापार के खिलाफ गांव के लोग रविवार को सडक पर उतर आए। लोगो ने गांव के पंच पटेलों की मौजूदगी मे महापंचायत का आयोजन कर गांव में चल रहे देह व्यापार के धंधे को बंद करने की प्रशासन से मांग की है। महापंचायत मे ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य रास्ते पर लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिसकी वजह से शराबी, जुआरी और बदमाश किस्म के लोगों का वहां आना जाना रहता है। इस वजह से गांव की सभी परिवारों की बालिकाओं एवं महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। साथ ही गांव की बदनामी भी होती है। महापंचायत मे 25 गांवों की पंचायत ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि गांव में से जल्द ही देह व्यापार का धंधा बंद नहीं कराया गया तो आंदोलन  को उग्र रूप दिया जायेगा। वही महापंचायत की सूचना पाकर मौके पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियो ने बताया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर से हाल ही में बैठक भी आयोजित की थी। गांव में से देह व्यापार का धंधा बंद करा कर इसमें लिप्त बालिकाओं, महिलाओं और परिवारों के पुनर्वास का प्रयास किया जा रहा है। इनको रोजगार दिला कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिशें तेज हो रही हैं।