Bundi : महादेव मंदिर में दिनदहाड़े पुजारी की हत्या, हत्या कर मूर्ति को ले उड़े चोर।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]

Bundi : महादेव मंदिर में दिनदहाड़े पुजारी की हत्या, हत्या कर मूर्ति को ले उड़े चोर।

बूंदी जिले में पहाड़ी पर स्थित डोबरा महादेव मंदिर में सोमवार को पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है। बदमाश मंदिर से भगवान की बेशकीमती प्राचीन मूर्ति को भी चुरा ले गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मंदिर पहाड़ी पर स्थित था और बेशकीमती प्राचीन मूर्ति भी वहां पर थी। उसे चुराने के लिए ही बदमाश आए होंगे और विरोध करने पर उन्होंने पुजारी की हत्या कर दी।दरअसल बूंदी शहर के नजदीक पहाड़ी पर स्थित डोबरा महादेव मंदिर में सुबह पुजारी का खून से लतपथ शव मिला है।

यह भी पढ़ें :   DFO के निर्देश की अवहेलना करना पड़ा भारी, दो कर्मचारी सस्पेंड-बूंदी

इसके अलावा मंदिर से भगवान की प्राचीन बेशकीमती बेशकीमती मूर्ति भी गायब है। ऐसे में जांच के बाद पुलिस संभावना जता रही है कि मंदिर की प्राचीन मूर्ति को चुराने आए बदमाशों ने ही विरोध करने पर पुजारी की हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना देर रात या फिर सुबह की हो सकती है। इसकी जानकारी पुलिस को दोपहर में मिली है। मृतक पुजारी लाखेरी निवासी विवेकानंद शर्मा है जिनकी खून से लतपथ लाश मंदिर के परिसर में ही पड़ी मिली। मंदिर में ठाकुरजी की काले पत्थर की बेशकीमती प्राचीन मूर्ति को चूरा ले गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिले में नाकेबंदी कर इलाकों में बदमाशों की तलाश शुरु कर दी गई है।