झालावाड़ में पटरी से उतरा इंजन, 15 घंटे बाद चढ़ाया
कोटा। न्यूज़. झालावाड सिटी स्टेशन पर शुक्रवार को एक रेल इंजन पटरी से उतर गया। इंजन को करीब 15 घंटे बाद वापस पटरी पर चढ़ाया जा सका।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना थर्मल पावर प्लांट के अंदर की है। सुबह करीब 4:50 बजे एक शंटिंग इंजन डेड एंड तोड़ता हुआ पटरी से उतर गया। इस घटना में रेल पटरी भी कई जगह से टूट गई। इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्लीपरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।अधिकारियों ने बताया कि यह इंजन और पटरियों
पावर प्लांट वालों की ही हैं।
पहले खुद किया चढ़ाने का प्रयास
अधिकारियों ने बताया कि पावर प्लांट वालों ने पहले खुद ही इंजन को पटरी पर चढ़ाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर प्लांट अधिकारियों ने रेलवे से मदद मांगी। सूचना मिलने पर कोटा में हूटर बजाया गया। इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे कोटा से दुर्घटना राहत ट्रेन मौके के लिए रवाना की गई। इसके बाद हाइड्रोलिक जैकों की मदद से रात करीब 8 बजे इंजन को वापस पटरी पर चढ़ाया जा सका।
अधिकारियों ने बताया कि यह सरकारी पावर प्लांट है। बिजली बनाने के लिए रेलवे द्वारा यहां माल गाड़ियां में कोयला भेजा जाता है। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है।