रिश्वतखोर तहसीलदार और दलाल गिरफ्तार, 17 लाख रुपए बरामद: तहसीलदार ने दलाल के जरिए बना रखा था नेटवर्क, जमीन के मामलों में लेता था घूस
भीलवाङा, जयपुर ACB ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा शहर तहसीलदार लालाराम यादव के घर दबिश दी। कमला विहार स्थित उसके घर से 5 लाख रुपए समेत कई डॉक्यूमेंट बरामद किए। इस मामले में तहसीलदार के दलाल कैलाश धाकड़ के घर से भी 12 लाख रुपए बरामद किए हैं। टीम ने तहसीलदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।