बाड़मेर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की स्पेशल टीम ने बाड़मेर जिले के धोरीमना पंचायत समिति में कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति के जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण सहायक अभियंता को ₹500000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जोधपुर एसीबी में परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई की वर्ष 16-17 में आई डब्ल्यू एमपी विकास कार्यों की विज्ञप्तियो में भाग लिया था और उसकी दो फर्म के नाम से अलग-अलग विकास कार्यों के कार्य आर्डर जारी होने के बाद कार्य पूर्ण करवा दिए थे विकास कार्यों के बिल भुगतान का 10% राशि सिक्योरिटी के लिए जमा रहती है और अब इस सिक्योरिटी राशि का भुगतान करने की एवज में जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण सहायक अभियंता व सहायक अभियंता नरेगा द्वारा 10% राशि रिश्वत के रूप में मांग कर रहा है जिस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाने के बाद बुधवार को एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम धोरीमन्ना पंचायत समिति पहुंची और ₹500000 की रिश्वत लेते हुए धोरीमन्ना पंचायत समिति के सहायक अभियंता सोहन लाल सुथार को राजकीय आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वही मानाराम सहायक अभियंता नरेगा की गिरफ्तारी के लिए एसीबी की टीम धोरीमन्ना पुलिस के सहयोग से लगातार प्रयास कर रही है वही प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों ही आरोपियों ने परिवादी से पहले भी डरा धमकाकर 1600000 रुपए रिश्वत के रूप में ले चुके हैं एसीबी की टीम अब गिरफ्तार घूसखोर सहायक अभियंता सोहन लाल सुथार से पूछताछ कर रही है।
Related Articles
श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मैंगनीज अयस्क (इंडिया) लिमिटेड- मॉयल के कार्य-प्रदर्शन की समीक्षा की; बालाघाट खदान का दौरा किया
January 24, 2022