Rajsamand : चैत्री गुलाब की खेती पर फसल बीमा योजना शुरू करने की मांग

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]

Rajsamand : चैत्री गुलाब की खेती पर फसल बीमा योजना शुरू करने की मांग

राजसमन्द। किसानों कि आय को दुगना करने के मसले पर सांसद दीयाकुमारी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चैधरी ने राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के सीबीबीओ व एफपीओ के डायरेक्टर व चेयरमैन की बैठक ली। कृषि राज्यमंत्री ने बैठक के दौरान सभी सीबीबीओ को निर्देशित किया की ज्यादा से ज्यादा एफपीओ बनाकर एवं इन एफपीओ को सुचारू रूप से संचालित कर किसानों कि आय दुगना करने की ओर कार्यवाही करें।
कृषि भवन दिल्ली में आयोजित बैठक के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राजस्थान में 3 बीघा से कम खातेदारी भूमि के किसानों को भारत सरकार द्वारा दी जा रहे अनुदान की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। राजसमंद में होने वाले चैत्री गुलाब की खेती का फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा नहीं किया जाता। ज्वार एवं मक्का की फसल जिनका उत्पादन लोकसभा क्षेत्र में अधिक है, उनकी खरीद एमएसपी पर नहीं की जाती। कृषि राज्य मंत्री चैधरी ने तुरंत इन समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया तथा राज्य सरकार को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान देने की बात कही।