Dausa : नहीं हुई सुनवाई फिर मिली तारीख. लालसोट

Dausa : नहीं हुई सुनवाई फिर मिली तारीख. लालसोट

नगरपालिका गेट पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के आज 68 वें दिन भी नहीं हुई पट्टे प्रकरण में सुनवाई। धरने पर बैठे धर्नार्थियों द्वारा बताया गया कि असंवैधानिक तरीके से बनवाएं गए पट्टे को निरस्त करवाने के लिए दायर याचिका पर आज डीएलबी में सुनवाई की तारीख थी। मगर एक बार फिर डीएलबी डायरेक्टर ह्रदेश शर्मा किन्हीं सरकारी कामों में व्यस्त होने के कारण अपनी सीट पर नहीं बैठ पाया एव याचिका पर सुनवाई नहीं कर पाया ऐसे में धर्नार्थियों को एक बार पुनः एक बार फिर मिली एक अगस्त की तारीख। क्रमिक अनशन के आज 45 वें दिन अनशन पर अनिल बैनाड़ा रहे। एवं पूर्व पालिका उप चेयरमैन पुरषोत्तम जोशी, अनिल बेनाड़ा, एडवोकेट प्रेमस्वरूप लांबड़ा, चिराग जोशी, समाजसेवी रामावतार जोरवाल, राकेश जोशी, सुरेश सैनी बनास्या, कन्हैयालाल सैनी, छोटे लाल सैनी, संजय कोराका, प्रकाश मीणा, ब्रज मोहन सैनी, राकेश चंडालिया, प्रहलाद लाठी वाला, विष्णु जोशी, जगदंबिका प्रसाद बोहरा अखंड, रामचरण बौहरा, मुकेश रामगढ़,घनश्याम शर्मा, मुकेश टीसी, विकास गौतम, मीठालाल सैनी, सोनू टोरड़ी, बबलू फड़कल्यां, विशाल गौतम, राम खिलाड़ी सैनी, गौरव शर्मा, कपील टोरड़ी सहित सैकड़ों लोगो की मौजूदगी रही।