पैर फिसलने से कुएं में गिरा युवक मौके पर हुई मौत

पैर फिसलने से कुएं में गिरा युवक मौके पर हुई मौत

जालौर भीनमाल – पैर फिसलने से कुएं में गिरा युवक मौके पर हुई मौत,

बन्द कुए के पास युवक हटा रहा था बबूल की झाड़ियां,

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर,

पुलिस ने मृतक के शव को कुएं से बाहर निकलवाकर रखवाया मोर्चरी में,

मृतक बालकाराम भील के 72 जिनालय के पास भील बस्ती का है निवासी,

यह भी पढ़ें :   डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया का उभरता नाम है युवा उद्यमी - अर्जुन लाल

भीनमाल 72 जिनालय के पास की घटना

[yt-video-rand]

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें