ACBTRAP : 25 हजार रूपये रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]

ACBTRAP : 25 हजार रूपये रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के भगवान लाल सोनी ने बताया कि
उदयपुर में प्रहराधिकारी आबकारी थाना मावली ए.सी.बी. की उदयपूर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके ढाबे पर अवैध
शराब का आरोपी लगाकर झूठा केस बनाने की धमकी देकर रविन्द्र सिंह प्रहराधिकारी,
आबकारी थाना मावली, जिला उदयपुर द्वारा मासिक बन्धी के रूप में 30 हजार रूपये
रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी, उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया पुलिस निरीक्षक श्रीमती सोनू शेखावत एवं पुलिस निरीक्षक हरिशचंद्र की टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए दलाल भैरूसिंह पुत्र भंवर सिंह चुण्डावत निवासी बागरोदा पोस्ट भीमल, पूुलिस थाना मावली,
जिला उदयपुर हाल अनुबंध वाहन चालक, आबकारी थाना मावली के द्वारा परिवादी से रिश्वत के 25 हजार रुपये प्राप्त कर आरोपी रविन्द्र सिंह पुत्र हरिसिंह निवासी कड़वड़, पुलिस थाना कड़वड़, तहसील व जिला जोधपुर हाल प्रहराधिकारी, आबकारी थाना मावली, जिला उदयपुर को उसके हिस्से के 21 हजार रुपये देने पर आरोपी रविन्द्र सिंह प्रहराधिकारी, आबकारी थाना मावली, जिला उदयपुर को रिश्वत राशि सहित गिरफ्तार किया