हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव ढाणी मौजी में हुई गैंगवार।
आपसी रंजिश के चलते हुई गैंगवार।
चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव ढाणी मौजी में हुई गैंगवार, कुछ लोगो के मौत की भी मिली सूचना।
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर:-
दो गैंग में हुई गैंगवार, आमने-सामने ताबड़तोड़ फायरिंग , फायरिंग में तीन बदमाशों की मौत की खबर। लॉरेंस बिश्नोई और प्रदीप जेतपुरा गैंग में हुई है गैंगवार । संपत नेहरा गैंग ने दिया फायरिंग की घटना को अंजाम। प्रदीप स्वामी व अन्य साथियों पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग। फायरिंग में 3 लोगों को लगी गोलियां। गोली लगने से प्रदीप स्वामी सहित 3 लोगो की मोत होने की मिल रही है सूचना । प्रदीप स्वामी को नेहरा गैंग द्वारा जान से मारने की मिल रही थी कुछ दिनों से धमकिया। प्रदीप स्वामी ने अपने साथी अजय जेतपुरा की हत्या का दर्ज करवाया था मामला। सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर।