Indian Railways : रेलवे बोर्ड विजिलेंस ने इंटरसिटी ने की कार्रवाई, बिना टिकट यात्री ले जाते टीटीई पकड़े

Indian Railways : रेलवे बोर्ड विजिलेंस ने इंटरसिटी ने की कार्रवाई, बिना टिकट

यात्री ले जाते टीटीई पकड़े

Kota Rail News : रेलवे बोर्ड विजिलेंस ने बुधवार रात निजामुद्दीन-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस में छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में विजिलेंस ने बिना टिकट यात्रियों को ले जाते दो टीटीइयों को पकड़ा है। विजिलेंस ने इन दोनों के खिलाफ केस तैयार किया है।
यात्रियों ने बताया कि विजिलेंस को स्लीपर क्लास के एक टीटीई के पास निर्धारित से करीब ढाई हजार रुपए अधिक मिले। साथ में 8-10 यात्री भी बिना टिकट पाए गए।
इसके अलावा विजिलेंस को वातानुकूलित कोच में भी बिना टिकट यात्री मिले। विजिलेंस ने इस कोच के टीटीई के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
साथ ही विजिलेंस को एक टीटीई अनुपस्थित भी मिला।
पूछने पर विजिलेंस ने कार्रवाई की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने इससे अधिक जानकारी देने से साफ मना कर दिया।
इस पूरी कार्रवाई को 4-5 विजिलेंस वालों ने अंजाम दिया।