Alwar : राजस्व निरीक्षक गिरदावर 11 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर अलवर-प्रथम इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये अशोक कुमार राजस्व निरीक्षक (गिरदावर)वृत्त- बाबरिया, तहसील बानसूर, जिला अलवर को परिवादी से 11 हजार रूपये कीरिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की अलवर – प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी पैतृक भूमि के संबंध में बहनों के हक त्याग की प्रक्रिया करने तथा रहन के संबंध मेंनो-ड्यूज जारी करने की एवज में अशोक कुमार राजस्व निरीक्षक (गिरदावर) वृत्त–बाबरिया, तहसील बानसूर, जिला अलवर द्वारा 11 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :   Alwar : अलवर एसीबी की बड़ी कार्रवाई

जिस पर एसीबी, जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी की अलवर – प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजयसिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये अशोक कुमार पुत्र जयराम निवासी कोटपूतली, जिला जयपुर हाल राजस्व निरीक्षक (गिरदावर) वृत्त-बाबरिया,तहसील बानसूर, जिला अलवर को परिवादी से 11 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।