Tonk : टोंक में टोड़ारायसिंह नगरपालिका चैयरमेन व रेनबसेरा कर्मी (प्राईवेट) 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]

Tonk : टोंक में टोड़ारायसिंह नगरपालिका चैयरमेन व रेनबसेरा कर्मी (प्राईवेट) 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की टोंक इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि हमारे द्वारा ग्राम रतवाई तहसील टोडारायसिंह में काटी जाने वाले कॉलोनी में किसी प्रकार का विवाद नही करवाने
की एवज में नगरपालिका टोड़ारायसिंह के चैयरमेन भरतलाल सैनी द्वारा अपने पी०ए०दिनेश सैनी के मार्फत 3 लाख 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया .
जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के निर्देशन में टोंक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर मय टीम के आज ट्रेप कार्यवाही करते हुए 1-भरतलाल सैनी पुत्र नन्दालाल सैनी निवासी वॉर्डड नं0 2 बीओबी बैंक के सामने टोड़ारायसिंह जिला टोंक, हाल चैयरमेन नगरपालिक टोड़ारायसिंह जिला टोंक तथा 2-दिनेश कुमार सैनी पुत्र पप्पूलाल सैनी निवासी वॉर्ड नं0 2 टोड़ारायसिंह जिला टोंक, हाल रेनबसेरा कर्मी (प्राईवेट) नगरपालिका टोड़ारायरसिंह जिला टोंक को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया