Pali : पाली में जिला बाल कल्याण सरमिति के चेयरमैन, दो सदस्य एवं उनका सहयोगी अधिवक्ता 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Pali : पाली में जिला बाल कल्याण सरमिति के चेयरमैन, दो सदस्य एवं उनका
सहयोगी अधिवक्ता 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की पाली-प्रथम इकाई को परिवादिया द्वारा शिकायत दी गई कि परिवादिया को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत प्रतिकर राशि 4 लाख 25 हजार रुपये दिलवाने की एवज में सीताराम शर्मा चेयरमैन, श्रीमती इंदू चौपड़ा, सदस्य एवं लक्ष्मण पालदिया सदस्य बाल कल्याण समिति, जिला पाली द्वारा उनके सहयोगी सुधीर काकानी अधिवक्ता के माध्यम से 10 प्रतिशत कमीशन के रूप में 42 हजार सूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :   SawaiMadhopur : अंतिम संस्कार में गए एक युवक की तालाब में डूबने से मौत - चौथ का बरवाड़ा

जिस पर एसीबी, जोधपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी पाली – प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत चंद के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक श्रीमती अनु चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हये सुधीर काकानी अधिवक्ता जिला पाली को बाल कल्याण समिति के ऑफिस में सीताराम शर्मा चेयरमैन, श्रीमती इंदू चौपड़ा, सदस्य एवं लक्ष्मण पालदिया सदस्य बाल कल्याण समिति, जिला पाली के लिये परिवादी से प्रथम किस्त के रूप में 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।