Kota : बूंदी में रेलकर्मी भगवान भरोसे डॉक्टर का कोटा स्थानांतरण

Kota : बूंदी में रेलकर्मी भगवान भरोसे, डॉक्टर का कोटा स्थानांतरण

Kota : बूंदी में रेलकर्मी भगवान भरोसे, डॉक्टर का कोटा स्थानांतरण

Kota Rail News :  बूंदी स्टेशन पर बीमार रेल कर्मचारी भगवान भरोसे हो गए हैं। यहां डिस्पेंसरी में तैनात एकमात्र डॉक्टर सुषमा भटनागर का स्थानांतरण बुधवार को कोटा रेलवे अस्पताल में हो गया है। सुषमा का यह स्थानांतरण स्वयं की इच्छा पर हुआ है।
रेलवे ने सुषमा की जगह फिलहाल बूंदी में किसी डॉक्टर की नियुक्ति के आदेश जारी नहीं किए हैं। इसके चलते बीमार रेल कर्मचारियों की परेशानी बढ़ सकती है।
उल्लेखनीय है कि बूंदी से पहले सुषमा करीब 20 साल से कोटा रेलवे अस्पताल में कार्यरत थीं। करीब एक साल पहले ही सुषमा का स्थानांतरण बूंदी हुआ था।
इधर, आदेश की पालना नहीं
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 28 अप्रैल को कोटा रेलवे अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर मनीषा शर्मा का स्थानांतरण गंगापुर तथा गंगापुर में कार्यरत डॉक्टर धीरज गोयल का स्थानांतरण कोटा में होने के आदेश हुए थे। लेकिन 8 दिन बाद भी दोनों में से कोई भी डॉक्टर रिलीव नहीं हो सका है।

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें