बीकानेर । जिले के नोखा थानान्तर्गत स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए पांच नकाबपोशों ने एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी मिली है कि एनएच 89 नागौर रोड पर स्थित भट्टड़ पेट्रोल पंप पर आये नकाबपोश पर गाड़ी में तेल की टंकी फूल करवा कर पैसे मांगने पर पिस्टल निकाल कर 5000 रुपये छीन कर ले गए। रात करीब 2.30 बजे हुई इस वारदात में बिना नंबरी गाड़ी में सवार होकर आएं यह नकाबपोश नोखा की तरह भाग गये। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और नाकाबंदी करवा कर लूटरों की तलाश में जुट गई है।
Related Articles
श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मैंगनीज अयस्क (इंडिया) लिमिटेड- मॉयल के कार्य-प्रदर्शन की समीक्षा की; बालाघाट खदान का दौरा किया
January 24, 2022