Breaking News : आबकारी विभाग ने 8000 लीटर वॉश व सात चालू भट्टी नष्ट की – Excise Department Jhalawar

आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध एवं हथकढ़ शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमती सुनीता डागा अतिरिक्त आबकारी आयुक्त महोदय जोन कोटा के निर्देशानुसार झालावाड़ जिले के व्रत चौमहला की मध्य प्रदेश की सीमा से लगे हुए अति संवेदनशील गांवों में श्रीमान रियाजुद्दीन उस्मानी जिला आबकारी अधिकारी झालावाड़ के नेतृत्व एवं श्रीमान प्रेम कुमार चौधरी पुलिस उप अधीक्षक गंगधार, सहायक आबकारी अधिकारी डॉक्टर श्री परमानंद पाटीदार के साथ में चौमहला वृत्त में

  1. कोलवा कंजर बस्ती गांव के पास छोटी काली सिंध नदी में रेड की जाकर 8000 लीटर वॉश नष्ट की गई सात चालू भट्टी नष्ट की गई व 1 चालू भट्टी का विशेष श्रेणी का अभियोग दर्ज किया गया।
  2. इसके बाद टोकडा कंजर बस्ती शिप्रा नदी के पेटे में रेड की गई, जहां पर 6000 लीटर वाश नष्ट की गई एवं तीन चालू भट्टी नष्ट की गई एवं एक चालू भट्टी का विशेष श्रेणी का अभियोग दर्ज किया गया।
  3. इसके बाद टोकड़ा गांव के पास शिप्रा नदी के पेटे में रेड की गई जहां पर 1000 लीटर वाश नष्ट की गई तथा 2 भट्टी नष्ट की गई।
  4. इसके बाद अरनिया कंजर बस्ती में रेड की गई जहां पर 3000 लीटर वाश नष्ट की गई 5 भट्टी नष्ट की गई तथा 55 लीटर शराब जप्त जाकर एक विशेष श्रेणी का अभियोग दर्ज किया गया।
  5. इसके बाद लाखा खेड़ी कंजर बस्ती मैं रेड की गई जहां पर 3500 लीटर वाश नष्ट की गई 4 भट्टी नष्ट की गई तथा 52 लीटर हथकढ़ शराब जप्त की जाकर एक विशेष श्रेणी का अभियोग दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें :   Jhalawar : ACB की बड़ी कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी ट्रैप

आज की गई पूरी कार्रवाई में कुल 21500 लीटर वाश नष्ट की गई 21 चालू भट्टी नष्ट की गई तथा चार अभियोग विशेष श्रेणी के दर्ज किए गए जिनमें 118 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई ।

टीम में श्री चेतन लाल आबकारी निरीक्षक वृत्त झालावाड़, श्री प्रहलाद राम मीणा प्रहराधिकारी भवानी मंडी, श्री हुकम सिंह मीणा प्रहराधिकारी झालावाड़, श्री मनोज सोनी प्रहराधिकारी रामगंज मंडी कोटा, श्री मदन लाल प्रहराधिकारी छबड़ा, श्री बाबूलाल थानाधिकारी गंगधार, श्री भंवर सिंह थानाधिकारी उन्हेल मय स्टाफ श्री किशन कश्यप सहायक प्रशासनिक अधिकारी झालावाड़ एवं झालावाड़ जिले का समस्त आबकारी जाब्ता उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें :   Live 2 : भाजपा महिला मोर्चा की बैठक

पुलिस थाना गंगघार व उन्हेल का जाप्ता भी धावे में शामिल रहा।