ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर कोटा देहात इकाई द्वारा बूंदी में कार्यवाही करते हुये देवेन्द्र दीक्षित, सहायक उप निरीक्षक, पुलिस थाना तालेड़ा जिला बूंदी को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की कोटा देहात इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध थाना तालेड़ा पर दर्ज प्रकरण में परिवादी से लिखित समझोता होने के बाद भी चालान पेश करने का डर दिखाकर अनुसंधान अधिकारी देवेन्द्र दीक्षित, सहायक उप निरीक्षक द्वारा 40 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है,
जिस पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरवीजन तथा एसीबी कोटा देहात की अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रेरणा शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर पृथ्वीराज पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा आज तालेड़ा बूंदी में ट्रेप कार्यवाही करते हुए देवेन्द्र दीक्षित पुत्र रूपनारायण निवासी मकान नं. 96 मालवीय नगर बूंदी, हाल मकान नं. 21 भारत नगर बूंदी। हाल सहायकउप निरीक्षक, पुलिस थाना तालेड़ा जिला बूंदी परिवादी से 20 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।