Chittorgarh : दबंग बेगूं विधायक बिधूड़ी को मिली धमकी, मांगी पुलिस से सुरक्षा।

Chittorgarh : दबंग बेगूं विधायक बिधूड़ी को मिली धमकी, मांगी पुलिस से सुरक्षा।

बेगूं से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी और थानाधिकारी संजय गुर्जर के ऑडियो वायरल होने के मामले के बाद अब गुर्जर समाज ने भी विधायक बिधुड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। ऐसे में कई दिनों से किसी नरेश फौजी नाम के एक व्यक्ति का ऑडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के परिवार ने एसपी कांग्रेस चित्तौड़गढ़ को मेल कर नरेश फौजी की ओर से दी जाने वाली धमकियों को लेकर शिकायत दी है। विधायक ने सोमवार रात को दो ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। बता दे, कि कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी और भैंसरोडगढ़ थानाधिकारी संजय गुर्जर का 3 मार्च को ऑडियो वायरल हुआ था। उसी दिन से नरेश फौजी के भी ऑडियो वायरल हो रहे है। जो अपने आप को जम्मू-कश्मीर में तैनात एक फौजी बता रहा है। नरेश फौजी ने वायरल ऑडियो में उसने  विधायक के घर वालों से बिधुड़ी के इस कृत्य के बारे में सवाल-जबाव किए। इससे परेशान होकर विधायक के परिवार ने सोमवार शाम को मेल के जरिये एसपी को शिकायत की। शिकायत में बताया कि नरेश फौजी विधायक को जान से मारने की धमकी दे रहा है। कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने सोमवार रात को दो ट्वीट कर उनके परिवार को मिलने वाली धमकियों के बारे में जानकारी दी। बता दे कि सोमवार सुबह ही कोर्ट ने एक सम्मन भेज कर 23 मार्च को तलब किया है।
यह कहा विधायक बिधूड़ी ने।
कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने ट्विटर पर कहा कि उनके परिवार को नरेश फौजी नाम के किसी व्यक्ति से धमकियां दी जा रही है। बेगूं विधायक का बेटा समोध बिधूड़ी और भाई वीर बिधूड़ी ने एसपी चित्तौड़गढ़ को शिकायत की है। स्क्रीनशॉट को बेगूं विधायक ने ट्विटर पर डाला है। विधायक ने अपने आप को गुंडों और माफिया से लड़ने वाला बताया। नरेश फौजी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि गुर्जर समाज के लिए आवाज़ उठाई है, जिसका बदला लेने के लिए मेरे खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। एमएलए बिधूड़ी ने इस ट्वीट पर चित्तौड़गढ़ पुलिस को टैग किया है। इसके बाद चित्तौड़गढ़ पुलिस की ओर से एक मैसेज जारी हुआ है कि विधायक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गनमैन प्रदत्त है। परिवार को कोई खतरा हो तो स्थानीय पुलिस को शिकायत दें। विधि सम्मत निस्तारण के लिए चित्तौड़गढ़ पुलिस हमेशा कटिबद्ध है। हालांकि यह पुलिस की ड्यूटी होने के कारण उन्हें सुरक्षा देनी होगी।