Shri Ganganagar : हैड कांस्टेबल 5 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]

ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर श्रीगंगानगर प्रथम इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये सुरेश कुमार हैड कांस्टेबल , पुलिस थाना पीलीबंगा, जिला श्रीगंगानगर को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की श्रीगंगानगर प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा दर्ज मुकदमें में मदद करने की एवज में सुरेश कुमार हैड कांस्टेबल , पुलिस थाना पीलीबंगा, जिला श्रीगंगानगर द्वारा 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर
परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :   Tonk : टोंक में टोड़ारायसिंह नगरपालिका चैयरमेन व रेनबसेरा कर्मी (प्राईवेट) 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जिस पर एसीबी, बीकानेर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के सुपरवीजन में एसीबी की श्रीगंगानगर प्रथम इकाई के उप अधीक्षक पुलिस भूपेन्द्र सोनी के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया उनकी टीम द्वारा ट्रेपकार्यवाही करते हुये सुरेश कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी देवजी का थाना, तहसील हिंडोली, जिला बूंदी हाल हैड कानिस्टेबल पुलिस थाना पीलीबंगा, जिला श्रीगंगानगर को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया आरोपी हैड कांस्टेबल दारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि के रूप में वसूल कर लिये थे।