केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला कल “राष्ट्रव्यापी एएचडीएफ केसीसी अभियान” का शुभारंभ करेंगे

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला 15 नवंबर, 2021 (सोमवार) को दोपहर 3 बजे सम्मेलन कक्ष संख्या 243 में हाइब्रिड मोड में “राष्ट्रव्यापी एएचडीएफ केसीसी अभियान” का शुभारंभ करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य किसान क्रेडिट कार्ड के लाभों का विस्तार देश के सभी पात्र पशुपालन और मत्स्य पालकों तक करना है।

इस अवसर पर केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री, डॉ. संजीव कुमार बालयान और डॉ. एल मुरुगन और डीएएचडी, डीएफएस और डीओएफ के सचिव भी उपस्थित रहेंगे। पशुपालन और डेयरी विभाग (डीएएचडी), मत्स्य विभाग (डीओएफ) और वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सहयोग से 15 नवंबर, 2021 से लेकर 15 फरवरी, 2022 तक इस “राष्ट्रव्यापी एएचडीएफ केसीसी अभियान” का आयोजन करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें :   श्री नितिन गडकरी ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए समयबद्ध, पारदर्शी और त्वरित निर्णय लेने के महत्व पर जोर दिया

इस विभाग का उद्देश्य इस अभियान के अंतर्गत उन सभी पात्र किसानों को शामिल करना है, जो विभिन्न पशुपालन गतिविधियों में शामिल हैं जैसे गोवंश पालन, बकरी, सुअर, मुर्गी पालन और अन्य संबद्ध गतिविधियां आदि।

इस अभियान के माध्यम से दुग्ध संघों/एमपीसी से जुड़े उन सभी पात्र डेयरी किसानों को सम्मिलित करने का प्रयास किया जाएगा, जिन्हें पहले अभियान में अभी तक शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें :   रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति में मुख्‍य ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35 प्रतिशत रहेगा

एमजी/एएम/एके/वाईबी