Bamanwas : बरनाला सैनी समाज के लोगों ने 14 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन

बरनाला सैनी समाज के लोगों ने 14 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन

बाटोदा माली कुशवाह शाक्य समाज की आरक्षण सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बरनाला नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि सैनी समाज ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार को पहले भी आरक्षण देने की मांग को लेकर अवगत करा दिया था लेकिन सरकार की ओर से अभी तक सेनी समाज के प्रति किसी भी प्रकार की कोई सहानुभूति नहीं दिखाई तथा 15 सितंबर को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत सैनी समाज के सोते लोगों पर आपकी सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज कर गिरफ्तारी की जिसकी सैनी समाज घोर निंदा करता है, सैनी समाज का प्रतिनिधिमंडल से हुई वार्ता अनुसार 10 दिन का समय आपने मांगा था, लेकिन आप की सरकार द्वारा समय निकल जाने के बाद भी अब तक कोई जवाब नहीं दिया आने वाले 3 दिनों में आप की ओर से यदि कोई जवाब नहीं आता है तो आगामी 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 3 दिन तक सैनी समाज पूरे राजस्थान में सब्जी फल मंडियां दुकाने ठेले बन्द रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे इस बीच अगर कोई हादसा या हानि होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।