बेटे की शादी के 8 दिन पहले लापता हुआ अधेड़, हिंडौन आरपीएफ ने एक ही दिन में उज्जैन में खोजा
बेटे की शादी के 8 दिन पहले लापता हुआ अधेड़, हिंडौन आरपीएफ ने एक ही दिन में उज्जैन में खोजा

बेटे की शादी के 8 दिन पहले लापता हुआ अधेड़, हिंडौन आरपीएफ ने एक ही दिन में उज्जैन में खोजा

बेटे की शादी के 8 दिन पहले लापता हुआ अधेड़, हिंडौन आरपीएफ ने एक ही दिन में उज्जैन में खोजा

 हिंडोन में बेटे की शादी के आठ दिन पहले सोमवार को एक अधेड़ के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों की रिपोर्ट पर हिंडोन आरपीएफ ने एक दिन में ही अधेड़ को उज्जैन से खोज निकाला। अधेड़ के सही सलामत मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।
आरपीएफ ने बताया कि अधेड़ का नाम योगेश तिवारी (42) है। आठ दिन बाद योगेश के बेटे की शादी है। शादी की बात को लेकर योगेश की परिजनों से कुछ बात बिगड़ गई। इस पर नाराज योगेश जल्द सुबह घर से अचानक गायब हो गया। काफी तलाश के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनों ने सिविल थाने में योगेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सभी थानों, आरपीएफ और जीआरपी को योगेश की गुमशुदगी की सूचना दे दी। इस सूचना पर हरकत में आई हिंडोन आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर योगेश का उज्जैन में होने का पता लगा लिया। इस पर उज्जेन आरपीएफ ने योगेश को तलाश कर लिया।
मेल में बैठकर गया था
आरपीएफ ने बताया कि योगेश हिंडोन से अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल से नागदा गया था। यहां से योगेश किसी अन्य गाड़ी से उज्जैन चला गया। यहां महाकाल के दर्शन के बाद योगेश का और कहीं जाने का इरादा था। लेकिन इससे पहले ही आरपीएफ ने योगेश को खोज निकाला।