यानी कि मूर्खता की हद हो गई
भरतपुर। राजस्थान के डीग जिले में कुम्हेर थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने सिर्फ 10 दिन पहले इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद एक अजनबी पर इतना विश्वास कर लिया कि वह रात के 10 बजे इस अजनबी दोस्त के साथ स्कूटी पर बैठ कर सैरसपाटे को निकल गई। नतीजा यह रहा कि इस अजनबी दोस्त के साथ उसके दो दोस्तों ने भी उसके साथ दुष्कर्म की घिनोनी वारदात को अंजाम दे डाला। महिला का पति बाहर रहता है। इस पूरे प्रकरण में हकीकत क्या है ये तो राम जाने लेकिन उधोगनगर थाने में महिला की तरफ से दर्ज कराए मामले में इंस्ट्राग्राम दोस्त भूपेन्द्र नामक युवक, श्यामू एवं खान पैघोर निवासी टीटू पंडित एवं एक अन्य युवक के खिलाफ पैघोर बस स्टेंड पर बनी एक दुकान में दुष्कर का मामला दर्ज कराया है।