Kota: डीआरएम ऑफिस के बाहर आरटीओं का उडऩ दस्ता देख अधिकारियों में माचा हडकंप
Kota: डीआरएम ऑफिस के बाहर आरटीओं का उडऩ दस्ता देख अधिकारियों में माचा हडकंप

Kota: डीआरएम ऑफिस के बाहर आरटीओं का उडऩ दस्ता देख अधिकारियों में माचा हडकंप

Kota: डीआरएम ऑफिस के बाहर आरटीओं का उडऩ दस्ता देख अधिकारियों में माचा हडकंप

कोटा। डीआएम ऑफिस के गेट के बाहर शुक्रवार शाम को जिला परिवहन विभाग (आरटीओ) के उडऩ दस्ते को खड़ा देख कर रेल अधिकारियों में हडकंप मच गया। इस उडऩ दस्ते को देखकर कई अधिकारी अपने वाहन ऑफिस में ही छोड़कर पैदल ही अपने घरों की ओर जाते नजर आए। वहीं कई अधिकारी उडऩ दस्ता जाने के बाद देरी से ऑफिस से निकले। आरटीओ अधिकारी ने बताया कि यह उड़न दस्ता चुनावों के लिए वाहनों के अधिग्रहण के लिए खड़ा था। इस दौरान आरटीओ द्वारा कई वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। लेकिन इसमें किसी रेल अधिकारी के वाहन पर कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है।
निजी नंबरों से चल रहे वाहन
उल्लखनीय है कि कई रेल अधिकारियों के वाहन निजी नंबरों से चल रहे हैं। जब कि नियमानुसार इन वाहनों को टैक्सी नंबरों से चलाया जाना चाहिए। टेंडर भी टैक्सी नंबरों के निकाले जाते हैं। लेकिन इसके वावजूद भी कई अधिकारी नियम विरुद्ध तरिके से ठेके पर लगे वाहनों को चला रहे हैं। इससे सरकार को चुना लग रहा है। ऐसे में अधिकारियों को डर था कि परिवहन विभाग उनके वाहनों को भी जप्त कर सकता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले डीआरएम की कार पर लाल बत्ती भी लगी होती थी। लेकिन यह मामला सुर्खियों में आने के बाद डीआरएम की कार से लाल बत्ती गायब हो गई थी
कई ठेकेदारों द्वारा इसकी शिकायत आरटीओं कार्यालय में भी की जा चुकी है। लेकिन अभी तक आरटीओं द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही की बात सामने नहीं आई है।