Bamanwas : रेलवे पुलिया में भरा पानी, आवागमन अवरुद्ध, रेल विभाग नहीं दे रहा ध्यान

बामनवास उपखंड के डाबर ग्राम पंचायत के सिरसाली गांव में निकली रेल लाइन पर बनी पुलिया में 15 फिट पानी भरा होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रेलवे पुलिया में पानी भरा होने से ग्रामीणों को दूर फेर खा कर आना जाना पड़ रहा है पंचायत समिति सदस्य रामकन्या देवी ने बताया कि रेलवे पुलिया का काम अधूरा छोड़ने से पुलिया के अंदर पानी भर जाता है जिसे 50 गांव के ग्रामीणों का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है तथा फेर खा कर ग्रामीणों को आना जाना पड़ता है, पुलिया में लगभग 15 फीट पानी भरा होने से हादसे का संकट हमेशा बना रहता है पहले भी रेलवे पुलिया में एक महिला की मौत हो चुकी है वर्तमान में किसानों की बुवाई का समय चल रहा है मंडावरी से खाद बीज लाने में अब किसानों को खेड़ली मोड होकर आना पड़ता है रेलवे विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी पानी निकासी का स्थाई समाधान नहीं हुआ