Wazirpur : कृषि विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद खाद करवाया वितरण

कृषि विभाग के अधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी जवाहरलाल जैन के निर्देशन पर वजीरपुर में खाद बीज भंडारों का निरीक्षण किया। खाद की कालाबाजारी को लेकर आए ज्ञापन पर कार्रवाई करते उपखण्ड अधिकारी ने कृषि अधिकारी को निर्देशित किया। कृषि सहायक अधिकारी सुन्दर दास ने बताया कि कृषि सहायक निदेशक चेतराम मीणा, कृषि अधिकारी लक्ष्मण गवारिया द्वारा उपखण्ड अधिकारी द्वारा खाद की कालाबाजारी का मामला बताने पर वजीरपुर के सिंघल खाद बीज भण्डार, मीना खाद बीज भण्डार, बंसल ट्रेंडिंग कम्पनी, राजेंद्र खाद बीज भण्डार का निरीक्षण किया। इस दौरान सिघल खाद बीज भंडार केअलावा सभी पोष मशीन पर निल रिपोर्ट मिली। सिंघल खाद बीज भंडार पर पोष मशीन पर खाद की रिपोर्ट नही आई। उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर ऑफ लाईन खाद का वितरण उचित रेट पर करवाया गया। जिससे किसानों को राहत मिली। इधर समाज सेवी पिन्टू मीणा का कहना है कि खाद बीज की कालाबाजारी चलने से किसानों को परेशानी हो रही थी। हमने प्रशासन को गाड़ी पकवाई। उसे उचित रेट पर किसानों के लिए दिलवाया गया। पहले दुकानदार खाद का कट्टा 350और डीएपी 1500रूपए में दिया जा रहा था। जबकि खाद का कट्टा 267 का तथा डीएपी का मूल्य 1350 रूपया है।