Karauli : करौली की महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म, जच्चा और दो नवजात स्वस्थ,तीन की हुई मौत।

Karauli : करौली की महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म, जच्चा और दो नवजात स्वस्थ,तीन की हुई मौत।

करौली : अभी तक आपने एक साथ किसी महिला द्वारा दो या तीन बच्चों को जन्म देने का मामला सुना होगा लेकिन आज हम आपको इससे ज्यादा बच्चों के जन्म देने वाली एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं करौली जिले के एक निजी अस्पताल में सोमवार को एक गर्भवती महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया है सबसे आश्चर्य की बात यह है कि जच्चा और दो बच्चे स्वस्थ हैं लेकिन तीन बच्चों की प्रीमेच्योर होने की वजह से उपचार के दौरान मौत हो गई।वही दो बच्चों को जयपुर रैफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार करौली जिला मुख्यालय स्थित निजी चिकित्सालय भारत हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया है। भारत हॉस्पिटल के संचालक चिकित्सक भरतलाल मीणा और महिला चिकित्सक आशा मीना ने बताया कि रेशमा पत्नी अशरफ अली नाम की महिला ने एक साथ तीन बेटी और दो बेटे को सामान्य प्रसव के माध्यम से 5 बच्चों को जन्म दिया है। बच्चों के जन्म के बाद परिवार में काफी जश्न का माहौल है। सबसे खास बात यह है कि जच्चा पूर्ण स्वस्थ है। इससे भी आश्चर्य की बात यह है कि महिला ने 7 साल के बाद बच्चों को जन्म दिया है वही प्रसव अवधि से पूर्व सात माह की समयावधि में एक साथ पांच बच्चों को जन्म देने की घटना को परिवार के लोग खुदा की रहमत बता रहे हैं। महिला के द्वारा एक साथ 5 बच्चों को जन्म देने की घटना पर जिले के लोग आश्चर्य जता रहे हैं वही डॉक्टर भी हैरान है।
दो बच्चे स्वस्थ तीन की हुई मौत।
चिकित्सकों के अनुसार बच्चे 7 माह में जन्म ले लिया इस वजह से बच्चे प्रीमेच्योर पैदा हुए जिससे उनका बेहतर उपचार जरूरी है। जिस वजह से निजी अस्पताल भारत हॉस्पिटल से बच्चों को करौली के मातृ एवं शिशु इकाई अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में रैफर कर दिया गया। अस्पताल के कंपाउंडर मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि उपचार के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई वहीं दो बच्चों को बेहतर उपचार के लिये एंबुलेंस के जरिए जयपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल दोनों बच्चों की हालत ठीक है।