Sawai Madhopur : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित

Sawai Madhopur : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित

सवाई माधोपुर, 29 अगस्त। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (डीडब्ल्यूएसएम) की बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कार्ययोजना (डीएपी) का अनुमोदन व विमोचन अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया। उन्होंने बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही योजनाओं की समीक्षा की तथा आईएसए द्वारा किये जा रहे आईईसी गतिविधियों में कार्य की प्रगति को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी शत-प्रतिशत एफएचटीसी वाले गांवो की सफलता की कहानी बनाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने स्कूल, आंगनबाड़ी में पेयजल के बारे में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कम्युनिटी कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं सदस्य सचिव सीताराम मीना ने बताया कि जल जीवन मिशन के निर्माणाधीन योजनाओं में 15 हजार 566 जल संबंध किए गए हैं।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता कैलाश लाल गुप्ता, अधिशासी अभियंता खंड सवाई माधोपुर हरज्ञान लाल मीणा, अधिशासी अभियंता खंड गंगापुर रामकेश मीना, कनिष्ठ भूगर्भ वैज्ञानिक सुरेश सिंह, डीपीएमयू परियोजना प्रबंधक तकनीकी अमित नायक सहित अन्य उपस्थित रहे।