REETExam Paper Leak: CBI जांच के बिना रीट धांधली का नही होगा खुलासा-किरोडीलाल मीणा

CBI जांच के बिना रीट धांधली का नही होगा खुलासा—किरोडीलाल मीणा ,निजी कार्यक्रम में शामिल हुए किरोडी, रीट परीक्षा में करोड़ों की लेन-देन का आरोप
प्रदेश में रीट परीक्षा के दौरान हुई धांधली का खुलासा सीबीआई जांच के बिना संभव नही हो सकता। एसओजी के अधिकारी सिर्फ विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे।जबकि,रीट परीक्षा की धांधली में प्रदेश सरकार के
नुमाइंदों ने करोड़ों का लेन-देन कर भ्रष्टाचार किया। शुक्रवार को नदबई क्षेत्र के गांव मिल्कीपुरा में आयोजित निजी कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद व भाजपा नेता किरोडीलाल मीणा ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार करने
एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें :   शिक्षा मंत्रालय, एआईसीटीई और डीपीआईआईटी आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 10 जनवरी से 16 जनवरी, 2022 तक ‘राष्ट्रीय नवाचार सप्ताह’ का आयोजन कर रहे हैं

इससे पहले ग्रामीणों ने राज्यसभा संासद का माला-साफा व चांदी का मुकुट पहनाकर अभिनंदन करते हुए क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया।
कस्बे के मुख्य बाजार में रेलवे फाटक पर भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष विजय शर्मा व पूर्व उपप्रधान गोविन्द चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद को 51 किलो की माला पहनाकर व चांदी मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया।बाद में राज्यसभा सांसद ने कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ एकजुट होने का संदेश देते हुए रीट परीक्षा में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री पर मिलीभगत कर करोड़ों रुपए का लेने-देन का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें :   रीट परीक्षा में कथित धांधली का मास्टर माइंड बत्तीलाल मीणा गिरफ्तार