Earthquake : राजस्थान में सुबह सुबह भूकंप के झटके, लोगों मे मचा हडकंप।

Earthquake : राजस्थान मे शुक्रवार सुबह जैसे ही लोग नींद से जागें तो उन्हे धरती हिलती हुई नजर आई और वह डरकर बाहर निकल आये। दरअसल शुक्रवार को सीकर और जयपुर में धरती हिलने से लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई। एपीसेंटर यानी भूकंप का केन्द्र सीकर का देवगढ़ रहा।
उदयपुरवाटी, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ समेत कई जगह पर भी लोगों ने झटके महसूस किए। हल्के झटकों से फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक भूकंप सुबह 8.01 बजे आया। जयपुर मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.8 रिक्टर, केंद्र 27.55, 75.19 (देवगढ़, सीकर) और सतह से पांच किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया।जयपुर से 92 किमी उत्तर-पश्चिम दिशा में यह भूकंप आया। स्थानीय लोग हल्के झटके महसूस होने के बाद कुछ लोग घरों से बाहर भी आ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह का भूकंप का झटका महूसस हुआ, इससे पहले कभी महसूस नही किया।
भूकंप के साथ जहां कंपन तो हुआ, इसके साथ ही तेज आवाज भी सुनाई दी। सुबह अचानक आए भूकंप के झटके साथ ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। इसके साथ ही आसपास पड़ोसियों को भी बाहर निकाला। काफी देर तक लोग अपने-अपने घरों के बाहर खड़े रहे। इसके साथ ही लोग परिचितों को फोन कर भूकंप बारे में पूछते रहे।