Karauli : 4 वर्ष में भी नहीं बना पाई 19 किमी लंबी सड़क नादौती से तालचिडा सड़क 2 किलोमीटर तक डामर का नामोनिशान नहीं

Nadoti : 4 वर्ष में भी नहीं बना पाई 19 किमी लंबी सड़क नादौती से तालचिडा सड़क
2 किलोमीटर तक डामर का नामोनिशान नहीं
नादोती, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते हुए नादौती से तालचिडा़ की सड़क 4 साल बाद भी नहीं बन पाई है टूटी सड़क पर उड़ती हुई धूल से लोग परेशान हैं लोगों को हादसे की आशंका में सफर करना पड़ रहा है सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 4 वर्ष पूर्व 17. 64 करोड रुपए की लागत से नादौती से तालचिडा से नादौती 19 किलोमीटर लंबी सड़क स्विकृत हुई थी जिसका कार्य फरवरी 2020 में पूरा होना था लेकिन अभी तक यह सड़क मार्ग अधूरा ही पड़ा हुआ है सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है गहरे गड्ढे बने हैं कई किलोमीटर तक सड़क पर डामर का नामोनिशान तक नहीं है
कई लोगों को दुर्घटनाओं में मौत हो गई है और कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं नादौती धोंकनाथ बालाजी से नादौती कस्बे तक 2 किलोमीटर में कंक्रीट व मोरम पड़ी होने के कारण पत्थर उछल कर राहगीरों के लगते रहते है , वाहन गुजरने के दौरान धूल के गुब्बारे उड़ते हैं आसमान गुब्बारों बने रहने से राहगीर दुर्घटना ग्रसित हो जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ों वाहन गंगापुर सिटी ,जयपुर ,दौसा
श्रीमहावीरजी , आवागमन करते हैं बीते दिनों कलेक्टर की बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य पूरे करने का शीघ्र चालू करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक यह कार्य शुरू नहीं हो पाया है से तहसील नादौती से धोकनाथ बालाजी से एवं
गुढ़ाचन्द्रजी स्थित गांव गोट्याकापुरा का दृश्य , जो की 4 साल से रोड खराब है , धुल उडती रहती है ,जिस पर चलना परेशानी का कारण बना हुआ है, रोड टूट जाने के कारण काफी परेशानी हो रही है, नादोती तहसील के नागरिकों ओर नादौती सिकंदरा मार्ग पर निकले वाले राह चलते वालो को ,
इसलिए क्षेत्र के लोगों से अपील है कि गंगापुर सिटी से सिकंदरा मार्ग पर स्थिति नादौती से तालचिडा़ 19कि.मी. मार्ग रोड पर 2
कि मी तक डामर का नामोनिशाना नहीं है, ओर रोड पर जगह जगह पर गड्ढे है, जिससे रोड से गुजरने वाले लोग को परेशानी का सामना करना पड रहा है,