भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने की राष्ट्रपति निर्वाचन की अधिसूचना जारी।

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने की राष्ट्रपति निर्वाचन की अधिसूचना जारी।

भारत भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति निर्वाचन की घोषणा करते हुए राष्ट्रपति चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। राष्ट्रपति निर्वाचन की अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 29 जून है तथा नामांकन समीक्षा 30 जून को किया जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 2 जुलाई अधिसूचित की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपति निर्वाचन 2022 हेतु मतदान आवश्यकता होने पर निर्धारित दिनांक 18 जुलाई को राजस्थान विधानसभा परिसर में किया जाएगा एवं  मतगणना 21 जुलाई को की जाएगी।भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने अपनी अधिसूचना में राष्ट्रपति निर्वाचन 2022 राजस्थान के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में डॉक्टर  जोगाराम शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान  तथा विनोद कुमार मिश्रा मुख्य अन्वेषण एवं संदर्भ अधिकारी राजस्थान विधानसभा को अधिसूचित किया गया है।  निर्धारित दिनांक एवं परिसर के निर्धारण हेतु अधिसूचना  आयोग द्वारा दिनांक 15 जून 2022 को जारी की जाएगी।