Indian Railways : बंद हुए सरस मिल्क पार्लर, खबर का असर

Indian Railways : बंद हुए सरस मिल्क पार्लर, खबर का असर

Kota Rail News : रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से चल रहे सरस मिल्क पार्लर शुक्रवार को बंद हो गए। अब नए सिरे से मिल्क पार्लरों का संचालन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सरकारी नौकरी लगने के बाद भी संचालक प्लेटफार्म नंबर वन ए पर सरस मिल्क पार्लर चला था। इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित मिल्क पार्लर के पास पिछले करीब दो साल से फूड लाइसेंस नहीं था।
हालांकि मिल्क पार्लर संचालक का कहना है कि उन्होंने नौकरी लगने की सूचना तुरंत सरस डेयरी प्रबंधक को दे दी थी। डेयरी प्रबंधक को मामले में आगे कार्रवाई करनी थी।
यह दोनों मामले शुक्रवार को खबर प्रकाशित किए गए थे। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने दोनों स्टारों को बंद करवा दिया।