Rajasthan : हमेरा बांध के लिए 15.16 करोड़ रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी।

Rajasthan : हमेरा बांध के लिए 15.16 करोड़ रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी।

जयपुर : अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की वित्त समिति की बैठक में प्रतापगढ़ जिले में हमेरा बांध के निर्माण के लिए 15 करोड़ 16 लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। 33 मिलियन क्यूबिक फीट क्षमता के इस बांध का निर्माण जल संसाधन विभाग द्वारा करवाया जाएगा। बांध निर्माण के लिए डिपोजिट वर्क के रूप में यह राशि पीएचईडी द्वारा दी जाएगी। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि हमेरा बांध का निर्माण प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी कस्बे की वर्ष 2054 तक की पेयजल मांग को देखते हुए करवाया जा रहा है। वर्तमान में छोटी सादड़ी कस्बे की पेयजल आपूर्ति के लिए बाड़ी मानसरोवर बांध से 25 मिलियन क्यूबिक फीट पानी की उपलब्धता है। हमेरा बांध से भी 25 मिलियन क्यूबिक फीट पानी कस्बे की पेयजल आपूर्ति के लिए रिजर्व किया जाएगा। बांध बनने से कस्बे की शहरी आबादी की 2054 तक की पेयजल मांग की पूर्ति हो सकेगी। बैठक में उदयपुर शहर की यूआईटी की कॉलोनियों में पेयजल व्यवस्था के लिए 4 करोड़ 85 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई। इससे पाइप लाइन बिछाने एवं उच्च जलाशय निर्माण के कार्य होंगे। साथ ही, उदयपुर शहर के नीमच माता फिल्टर प्लांट की फिल्ट्रेशन क्षमता में वृद्धि तथा स्वच्छ जलाशय के निर्माण के लिए 2 करोड़ 35 लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। इससे नीमच माता क्षेत्र में स्थित कॉलोनियों को सुचारू पेयजल आपूर्ति हो सकेगी।