Rajasthan : पेर में पड़े छाले पानी की समस्या के सामने कुछ नहीं – राजेश्वरी 

Rajasthan : पेर में पड़े छाले पानी की समस्या के सामने कुछ नहीं – राजेश्वरी

पुर्वी नहर परियोजना के लिए खुर्रा माता प्रांगण से चली राजेश्वरी मीणा को मंडावरी में स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा के कडे शब्दों का सामना करना पड़ा लंबा रास्ता और कठिनाई ओ को पीछे पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ती गई कई जगह पर पुर्वी नहर परियोजना के लिए आगे बढी राजेश्वरी का लोगों ने स्वागत बड़े जोरों शोरों से किया और लोग जुड़ते गए राजेश्वरी आगे बढ़ती लेकिन पांव के छालों ने और कठिनाई बढा दी लेकिन जनता की पानी की समस्या व पूर्वी नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने व डीपीआर में संशोधन की मांग सीने में लिए हुए आगे बढ़ती जा रही है कई लोग राजनीति कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन किसी महिलाओं ने हिम्मत दिखाई और अपने पिछडे क्षेत्र को हरा-भरा करने कि जिद उन्हें आगे बढा रही है राजेश्वरी लगातार इआरपीसी को लेकर खुर्रा माता प्रांगण से मुख्यमंत्री निवास जयपुर तक पैदल जा रही है लेकिन रास्ते में कई कठिनाइयों का सामना उन्हें करना पड़ा उन कठिनाइयों से हिम्मत ना हार कर भी लगातार जयपुर की ओर बढ़ती नजर आ रही है