REET EXAM 2022 : परीक्षा के दौरान जयपुर, जोधपुर, सिरोही में फर्जी अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा देने के मामले में …

REET EXAM 2022 : परीक्षा के दौरान जयपुर, जोधपुर, सिरोही में फर्जी अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा देने के मामले में …

राजस्थान में रीट परीक्षा के दौरान जयपुर, जोधपुर में फर्जी अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा देने के मामले के बाद अब सिरोही से भी फर्जी अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा देने का एक मामला सामने आया।

REET EXAM 2022 : परीक्षा के दौरान जयपुर, जोधपुर, सिरोही में फर्जी अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा देने के मामले में ...

सिरोही के नवीन भवन स्कूल के परीक्षा केन्द्र में रमेश कुमार विश्नोई की जगह फर्जी अभ्यर्थी प्रवीण कुमार विश्नोई आया था परीक्षा देने। पुलिस ने असली और फर्जी अभ्यर्थी को अपनी हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया। दोनो आरोपी जालौर सांकड़ सांचौर के रहने वाले है। याद रहे कि रीट परीक्षा के दौरान जयपुर में भी पुलिस ने एक फर्जी और असली अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। जयपुर पुलिस ने राजेन्द्र नगर वैशाली नगर स्थित आदर्श बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल में ओमप्रकाश निवासी पेनामा झाग जालोर की जगह फर्जी अभ्यर्थी विक्रम सिंह निवासी जेसला बाप जोधपुर परीक्षा देने आया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा जोधपुर में भी पुलिस ने 3 फर्जी अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा के दौरान गिरफ्तार किया है। जोधपुर पुलिस ने आईटीआई सेंटर से फर्जी अभ्यर्थी झुंजार राम। बनाड थाना क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र से फर्जी अभ्यर्थी दिनेश गुर्जर और उमेद कन्या स्कूल से फर्जी अभ्यर्थी महेश कुमार को गिरफ्तार किया है। जोधपुर में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी दिनेश गुर्जर, असली अभ्यर्थी विकास विश्नोई के स्थान पर और फर्जी अभ्यर्थी महेश कुमार असली अभ्यर्थी रविताश के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए है।