Rajasthan: राजस्थान के वाणिज्यिक कर विभाग ने अब अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर आने के साथ साथ शिष्ट पोशाक पेंट व शर्ट पहननी होगी।
Rajasthan: राजस्थान के वाणिज्यिक कर विभाग ने अब अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर आने के साथ साथ शिष्ट पोशाक पेंट व शर्ट पहननी होगी।

Rajasthan: राजस्थान के वाणिज्यिक कर विभाग ने अब अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर आने के साथ साथ शिष्ट पोशाक पेंट व शर्ट पहननी होगी।

Rajasthan: राजस्थान के वाणिज्यिक कर विभाग ने अब अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर आने के साथ साथ शिष्ट पोशाक पेंट व शर्ट पहननी होगी।

अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) डॉ. मुकुट बिहारी जांगिड़ ने परिपत्र जारी किया।

परिवहन विभाग में जींस व टी शर्ट पहनकर आए कार्मिकों को मुख्य सचिव ने चार्जशीट दिलवाई।

=====================
राजस्थान के वाणिज्यिक कर विभाग ने अब अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर दफ्तर आने के साथ साथ शिष्ट पोशाक पैंट और शर्ट पहननी होगी। इस संबंध में विभाग के जयपुर स्थित मुख्यालय के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. मुकुट बिहारी जांगिड़ ने 27 मार्च को ही एक परिपत्र जारी किया है। इस परि पत्र में कार्मिकों को कार्यस्थल को साफ सुथरा रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही कार्मिकों को प्रात: साढ़े नौ बजे कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं। कार्मिकों से कहा गया है कि वे राजकाज ई-फाइल, मॉड्यूलर के अंतर्गत अपना कार्य ई-फाइल के माध्यम से ही संपादित करे। ई-फाइल की पेंडेंसी न रहे, यह भी सुनिश्चित किया जाए। इस परिपत्र के बाद वाणिज्यिक कर विभाग में उन अधिकारियों और कर्मचारियों की परेशानी हो गई है जो जींस और टीशर्ट पहनकर दफ्तर आते हैं। हालांकि इस परिपत्र में महिला कार्मिकों के लिए अलग से ड्रेस कोड का उल्लेख नहीं किया गया, लेकिन 28 मार्च को मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जयपुर में परिवहन मुख्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। मुख्य सचिव जींस और टीशर्ट पहनकर आने वाले कर्मचारियों पर नाराजगी जताई। मुख्य सचिव के निर्देश पर जींस और टीशर्ट पहनकर आने वाले चार कर्मचारियों को चार्जशीट जारी की गई है। सुधांश पंत का कहना रहा कि सभी विभागों में कार्मिकों को शिष्ट पोशाक पहननी चाहिए।
Report By S.P.MITTAL