यदि दोषियों के खिलाफ नही हुई कारवाई तो साफ हो जाएगा कि यह घटनाक्रम गहलोत सरकार के इशारे पर हुआ – सतीश पुनिया

कोटा दौरे के दौरान बूंदी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की कार पर पथराव और काले झंडे दिखाने की घटना के बाद जयपुर पहुंचे पूनिया ने अपने विरोधियों को अपनी शक्ति का एहसास कराया। पूनिया के जयपुर स्थित निवास पर पार्टी से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे।जिनके बीच पूनिया ने कहा कि वे इस प्रकार की घटनाओं से डरने वाले नहीं और अंतिम दम तक ऐसे लोगों का मुकाबला करते रहेंगे। रानी सती नगर स्थित अपने निवास पर भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों के बीच पूनिया ने कहा कि जिस प्रकार की घटना हुई उसके बाद भी यदि दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो यह साफ हो जाएगा कि यह घटनाक्रम सरकार और कांग्रेस के इशारे पर ही किया गया। पूनिया ने कहा उन्होंने कोटा में जो वक्तव्य कहा आम बोलचाल में लोग कहते हैं लेकिन जिस प्रकार का हमला कांग्रेस के गुंडों ने किया। वह सरकार और कांग्रेस पार्टी की नीयत को दर्शाता है। पुनिया ने कहा इस घटनाक्रम का भाजपा संगठन और कार्यकर्ता सदन से लेकर सड़क तक विरोध करेंगे। समर्थकों के बीच पूनिया ने कहा मैं इनसे डरने वाला नहीं। पूनिया ने अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा। रीट परीक्षा अनियमितता मामले में तो यह तक कह दिया कि जिस राजीव गांधी के नाम पर स्टडी सर्किल बना है, वहीं से जुड़े लोग अब परीक्षाओं में नकल करवाने और पेपर लीक करवाने का काम करते हैं। पूनिया के निवास पर पहुंचने वाले भाजपा नेताओं में महापौर सौम्या गुर्जर जयपुर जिला प्रमुख के साथ ही भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, जयपुर देहात उत्तर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जय श्री गर्ग, भाजपा संपर्क प्रमुख आनंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो से जुड़े कार्यकर्ता, बीजेपी पार्षद और विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी मौजूद रहे।